पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 के प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय प्राचार्य एवं क्लबों के कप्तान की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न...

पूर्णिया : पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की प्रथम चरण की शुरुआत दिनांक 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है।
महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का बनाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित सभी खेल प्रेमियों ने तहे दिल इस बेहतरीन क़दम का स्वागत किया। उन्होंने कहा बहुत जल्द पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का विधिवत गठन कर दी जाएगी। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो।
महत्वपूर्ण बैठक की संचालन पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने की। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत दिनांक 29 सितम्बर से प्रथम चरण पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है। दिनांक 22/09/2023 को संध्या 4:00 बजे पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न खेलों का टाईसीट बनाई जाएगी। इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों के पदाधिकारी गण, टीम मैनेजर एवं कप्तान उपस्थित रहेंगे। सभी खेलों के पदाधिकारी गण के सामने टाईसीट बनाई जाएगी। बैठक में प्रमुख विषयों पर विचार - विमर्श कर निर्णय लिया गया।
प्रत्येक दिन मैच प्रारंभ होने से पूर्व सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ी गण एक - दूसरे को नमस्ते कह कर पनोरमा स्पोर्ट्स की शुरुआत करेंगे ।
मिथिलेश राय, स्वाति वैश्यंत्री, मो नैयर अली ने भी महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित की। और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
1. खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध करना है।
2. खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों से उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, अतिथि से परिचय।
3. दोनों टीमें के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों और उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, अतिथि के साथ राष्ट्रीयगान।
4. विभिन्न खेलों के नियमानुसार खेल प्रारंभ।
5. विभिन्न खेलों के अतंराष्ट्रीय नियमावली के साथ - साथ बैठक में लिए गए निर्णय भी नियमावली में शामिल रहेगी।
6. विभिन्न खेलों के समापन के उपरांत निर्णायक के द्वारा परिणाम घोषित।
7. समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह एक साथ पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित की जाएगी।
प्रथम चरण -
10+2 विद्यालय खेल बालक एवं बालिका वर्ग में
अंडर 11,16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:-15000/=
उपविजेता:-11000/=
विजेता एवं उपविजेता नगद पुरस्कार राशि को तीनों ग्रुप में बराबर-बराबर मात्रा में बांटा जाएगा है।
1.बैडमिंटन
2.बास्केटबॉल
3.वॉलीबॉल
4.शतरंज
5.टेबल टेनिस
द्वितीय चरण -
ओपन टू ऑल :-
फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता:-
अंडर 11, 16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में :-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:-21000/=
उपविजेता 15000/=
विजेता एवं उपविजेता नगद पुरस्कार राशि को तीनों ग्रुप में बराबर-बराबर मात्रा में बांटा जाएगा।
तृतीय चरण:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता :- 51000/=
उपविजेता:-21000/=
तृतीय स्थान:-11000/=
चतुर्थ स्थान :-5100/=
=================
चौथे चरण:-
अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:- 25000/=
उपविजेता:- 21000/=
पांचवां चरण:-
अंतरराज्यीय एवं यूनिवर्सिटी:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता :- 51000/=
उपविजेता :- 31000/=
छठे चरण में :-
इंडो - नेपाल एवं भुटान मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता।
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:- 101000/=
उपविजेता:- 51000/=
बैठक में उपस्थित आयोजन समिति वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश राय, सुनील सुमन, स्वाति बैशंयत्री, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, जितेंद्र कुमार सिन्हा "गोपी" , राजीव कुमार, सिस्टर बंदिता, मो एजाज अहमद, विक्की, अमृत साजन, रबीन्द्र साह, रुड़ी सोरेन , अरविंद कुमार, चिराग कुमार, शशि शेखर शर्मा, अमित आनंद, अमन कुमार, जीत स्पोर्ट्स, संदीप कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, शुभम आनंद, मोहम्मद मजहर आलम, मोहम्मद अजहर आलम, मोहम्मद इश्तियाक आलम, मोहम्मद शाहबाज अंसारी, अंकित कुमार, अभिजीत कुमार, कुमार अगम, मोहम्मद आमिर खान, प्रिंस पंकज, अंश कुमार एवं राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।