नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी जा रहे है तमिलनाडु ,करेंगे स्टालिन से मुलाकात .. क्या है रणनीति ?

नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी जा रहे है तमिलनाडु ,करेंगे स्टालिन से मुलाकात .. क्या है रणनीति ?
नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी जा रहे है तमिलनाडु ,करेंगे स्टालिन से मुलाकात .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक दिवसीय तमिलनाडू के दौरे पर जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का न्योता देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी जाएंगे। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्टालिन से विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत भी करेंगे

 बैठक से पहले दोनों सीएम के बीच होने वाली मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। महागठबंधन के नेता इसे विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश को एक अहम कड़ी मान रहें हैं। वहीं, बीजेपी इस बैठक को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रही है।

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार की मुहिम रंग लाने लगी है। वे देशभर के भाजपा विरोधी दलों के नेताओं से मिल रहें है। पटना में विपक्ष के बड़े नेताओं के साथ बैठक होने वाली है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय होगी और रूप रेखा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का आम चुनाव देश के असल मुद्दे पर लड़ी जाएगी। विपक्षी एकता को लेकर देश के अंदर लोगो में खासा उत्साह है। इसका नतीजा बेहतर होगा।

बता दें कि इस साल 1 मार्च को मुख्यमंत्री स्टालिन के 70वें जन्मदिन के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चेन्नई पहुंचे थे। तेजस्वी ने वहां पहुंचकर बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच ऐसे समय में मुलाकात हुई थी, जब यूट्यूबर मनीष कश्यप को फेक वीडियो के मामले में तमिलनाडु पुलिस कार्रवाई कर रही थी

 सम्राट चौधरी ने नीतीश के इस दौरे को लेकर तंज किया था. उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की ओर से आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन नहीं आ रहे हैं, इसलिए नीतीश कुमार उन्हें मनाने के लिए तमिलनाडु जा रहे हैं