आरा : मोबाइल छीनने वाले गिरोह का आतंक, लगातार स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ रही मोबाइल छीनने की घटना...

आरा : मोबाइल छीनने वाले गिरोह का आतंक, लगातार स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ रही मोबाइल छीनने की घटना...

आरा : आरा जंक्शन के समीप मोबाइल झपट्टा मार गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह लगातार घटनाओं को तेजी से अंजाम दे रहा है। आरा रेलवे स्टेशन या आरा स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में ये गिरोह सक्रिय है। बदमाश मोबाइल छीनने के लिए यात्रियों से मारपीट तक कर रहे है। यहां तक कि यात्रियों को ट्रेन से बाहर भी फेंक दे रहे है। लेकिन इसके बावजूद रेल पुलिस द्वारा ऐसे उच्चको पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत आरा रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने चलती ट्रेन में एक कपड़ा व्यवसायी से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इस दौरान मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए व्यवसायी को ट्रेन से कूदना पड़ा। जिसमें वे घायल हो गए। घायल व्यवसायी 18 वर्षीय मों सुफियान कोईलवर के सुरौंधा कालोनी निवासी मों एकरामुल हक के पुत्र है। आरा शहर के टाउन स्कूल के पास कपड़े की दुकान है। इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

इधर, घायल मो. सुफियान ने बताया कि वे हर रोज की तरह बुधवार की शाम भी अपना दुकान बंद कर पैसेंजर ट्रेन से कोईलवर जा रहे थे। ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से जैसे ही खुली और कुछ दूर गई तो वे अपने पाकेट से मोबाइल निकलकर अपने भाई से बात करने लगे। ठीक उसी दौरान एक उचक्का आया और मोबाइल झपट्टकर भागने लगा।

जब उसने उक्त उचक्के को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की, तभी वे चलती ट्रेन से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताते चलें कि आरा रेलवे स्टेशन पर हाल के दिनों में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह काफी सक्रिय है। ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक गिरोह की ओर से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।