आगामी 17 दिसंबर को पटना में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन सफलता को लेकर प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन...

आगामी 17 दिसंबर को पटना में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन सफलता को लेकर प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन...

पूर्णियां : मुख्यालय के बाय पास रोड स्थित ई होम्स पनोरमा में बुधवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा(परशुराम सेवा संस्थान)चाण्क्य जन जागरण यात्रा के तत्वाधान मे एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया हैं जिसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक व अध्यक्ष ई. श्री आशुतोष कुमार झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आगामी 17 दिसंबर 2023(रविवार)को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले एक दिवसीय ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा जिसमें बिहार व केन्द्र म सरकार से ब्राह्मण समाज का एक ही मांग हैं की 

1-ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हो*

2 ब्राह्मण समाज के सभी मेधावी गरीब छात्र-छात्राओ के लिए सभी जिला में वातावनुकुलित छात्रावास का निर्माण हो*

*3-ब्राह्मणों की शिक्षा के लिए वेद-विद्यालयों की स्थापना हो।*

*4-राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास हो बिहार में लोकसभा में कम5- से कम 7 एवं विधानसभा में 56 विधानसभा सभी राजनितिक दलों को देना होगा*

ई. आशुतोष झा ने आगे जानकारी देते हुए बताया की आगामी 7 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रचंड भारत के सभी ब्राह्मण संगठन केन्द्र सरकार से सर्वण आयोग आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों में ब्राह्मणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

17 दिसंबर 2023 को पटना के बापू सभागार में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन में विशेष रूप से सामाजिक एवं समाज के गरीबों के लिए सक्षम समर्थ लोगो से समन्वय बनाकर उनके विकास की कार्ययोजना बनाकर उनके विकास की कार्ययोजना तैयार किया जाएगा.

इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव गणेश मिश्र,युवा जिला अध्यक्ष सह युवा प्रभारी अमितेश झा,राजीव राय,मुरारी झा,बंटी मिश्रा,पंकज पाठक, मनोज झा,अक्षय चौधरी मनोज झा,बिट्टू राय,अभिषेक झा,आलोक कु. गौतम,राजेश झा,रतन झा,मनोज मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थें।।