मोदी सरकार में देश 83 फीसदी युवा बेरोजगार है:भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)

मोदी सरकार में देश 83 फीसदी युवा बेरोजगार है:भाकपा

NBL

PATNA पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की भारत रोजगार रिपोर्ट ने मोदी की तथाकथित गारंटी और वादों की पोल खोलकर रख दी है।देश के 83 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। मोदी की गारंटी झूठ और जुमला है। भाजपा सरकार के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया। उनके शासन में 20 करोड़ नौकरियां कहां हैं? आईएलओ की रिपोर्ट कहती है कि देश के बेरोजगार कार्यबल में 83 फीसदी युवा हैं!भाजपा के कुशासन के कारण एक पूरी युवा पीढ़ी अवसरों से वंचित हो गई है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में लाखों पद रिक्त पड़े हुए हैं। दस वर्षों में युवाओं को नौकरी देने के बजाए विभिन्न मंत्रालयों में छटनी की गई है। लाखों पद समाप्त कर दिए गए हैं। इसका जवाब देश के युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में लेंगे। युवा मतदाता 2024 में भाजपा को सबक सिखाएंगे।