बिहार पुलिस परीक्षा : आरा में नकल करते 48 पकड़ाये, कोई ब्लूटूथ डिवाइस तो कई चिट-पुर्जा संग धराए...

बिहार पुलिस परीक्षा : आरा में नकल करते 48 पकड़ाये, कोई ब्लूटूथ डिवाइस तो कई चिट-पुर्जा संग धराए...

आरा : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से रविवार को आरा शहर के 28 केंद्रों पर आयोजित बिहार पुलिस और अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन को ले लिखित परीक्षा दो पालियों में ली गयी। परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में विभिन्न केंद्रों से 48 अभ्यर्थी पकड़े गये । निष्काषित अभ्यर्थियों में कुछ ऐसे थे जो ब्लूटूथ डिवाइस आदि से नकल करते पकड़े गये, जबकि अधिकतर को चिट-पुर्जा के साथ पकड़ा गया। इधर, परीक्षा की दोनों पालियों में करीब 95 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क रहा। डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार, डीडीसी विक्रम विरकर आदि अधिकारियों ने केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। मालूम हो कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। अभ्यर्थियों के जूता-चप्पल भी उतरवा दिये गये थे। केंद्रों पर सख्ती के बावजूद चिट-पुर्जा कुछ अभ्यर्थी अंदर लेकर गये, हालांकि ऐसे अभ्यर्थी वीक्षकों की नजर से नहीं बच सके।

परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में सुबह नौ बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे तक इंट्री दी गयी। इसके बाद गेट बंद कर दिया गया। इधर, कई केंद्रों पर विलंब से अभ्यर्थी पहुंचे। हालांकि इन अभ्यर्थियों को इंट्री नहीं मिली। प्रवेश नहीं मिलने पर चंदवा पुलिस लाइन स्थित पयहारी जी महाराज केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। समझाने के बावजूद परीक्षार्थियों के नहीं हटने से पुलिस की ओर से लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने गेट से भीड़ हटाने के लिए कई जगहों पर लाठी भांजी। हालांकि सिर्फ डराने के लिए लाठी भांजी गयी। वहीं केंद्रों पर धारा 144 का उल्लंघन हुआ।

परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में प्रश्न पत्र का उत्तर वायरल होने की अफवाह उड़ती रही। हालांकि आरा से प्रश्न पत्र वायरल नहीं हुआ है। बताया जाता है कि उत्तर के इंतजार में अधिकतर अभ्यर्थियों ने केंद्र पर गेट बंद होने के पांच मिनट पहले प्रवेश किया। हालांकि इन अभ्यर्थियों की जांच की गयी। इसमें कई अभ्यर्थियों के पास से चिट-पुर्जा पकड़ा गया।