आरा : अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से आम लोगों की सुनी जायेंगी शिकायतें, पब्लिक से जुड़ेंगे एसपी...

आरा : अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से आम लोगों की सुनी जायेंगी शिकायतें, पब्लिक से जुड़ेंगे एसपी...

आरा : भोजपुर जिले के लोग अब सीधे अपनी समस्या एसपी तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आरा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पायलट प्रोजेक्ट बेसिस पर इसकी शुरुआत की गई है। इसका नाम नाम दिया गया है 'समस्या आपकी समाधान हमारा।' 

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि डीजीपी की ओर से पायलट बेसिस पर आम पब्लिक से ऑनलाइन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए स्वक्षिक रूप से बोला गया है। फिलहाल सोमवार और शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमजन पुलिस अधीक्षक से अपनी कोई विशेष समस्या जो पुलिस से संबंधित है, बता सकते हैं।

इसके लिए एक थाना में दो या मैक्सिमम तीन फरियादी हो सकते हैं। नजदीक के जिस थाने में वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा होगी, वहां से कनेक्ट हो सकते हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय से भी जुड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष त्योहार और आयोजनों के अवसर पर एसपी की ओर से भोजपुर पुलिस फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों की समस्या सुनी जायेगी और उसके निदान का प्रयास किया जायेगा।

एसपी ने सभी भोजपुर वासियों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें एसपी से कुछ विशेष पुलिस से संबंधित समस्या मसलन किसी विशेष कांड या अन्य प्रकार की समस्या को बताना चाहते हैं, तो सोमवार और शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 11 से एक बजे के बीच अपने थाना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय से जुड़ सकते हैं।