स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत शहीद पीर अली की शहादत दिवस पर सीएम ने किया याद ,किया पुष्प अर्पित .. पूरी जानकारी ?
NBL PATNA :आजादी के मतवाले, स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत शहीद पीर अली की शहादत को शुक्रवार को पूरे श्रद्धा के साथ राज्य ने याद किया। उनकी कुर्बानियों को याद करते हुये उन्हें शत्-शत् नमन किया गया तथा राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य जनों द्वारा सपुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद पीर अली के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद पीर अली पार्क, गॉधी मैदान (पूर्व नाम चिल्ड्रेन पार्क) के पास आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद पीर अली के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद पीर अली को श्रद्धांजलि दी।
जदयू नेता छोटू सिंह ने बताया कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सपूतों का हमेशा से स्मरण किया जाता है. शहीद पीर अली द्योतक हैं कि कैसे हमारी आजादी के लड़ाई में हर किसी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसे सभी वीर सेनानियों के सम्मान में राज्यभर में अलग अलग पार्क, स्मृति स्तंभ, आदमकद प्रतिमाएं आदि स्थापित कराई हैं जिससे नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों की शाहदत का स्मरण होता है.