आरा : सीएसपी संचालक से लूटकांड में शामिल तीन गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर पुलिस द्वारा सीएसपी संचालक से लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें लूट करने वालों के साथ लाइनर भी शामिल हैं। इनके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल एक देसी कट्टा, दो गोली और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों में गीधा ओपी क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी संजीव कुमार, सकड्डी गांव निवासी ओम प्रकाश और बीरमपुर निवासी विकास कुमार शामिल हैं। इनमें विकास कुमार लाइनर बताया जा रहा है। पूछताछ में तीनों द्वारा लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। सभी की पूर्व की लूट की आधा दर्जन घटनाओं में भी संलिप्ता रही है।
एएसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 12 दिसंबर की शाम करीब तीन बजे बीरमपुर गांव निवासी राजा कुमार स्टेट बैंक की गीधा ब्रांच से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर अपने सीएसपी लौट रहे थे। तभी बीरमपुर गांव की जाने वाले रास्ते पर नई बाग के पास अपाची बाइक सवार दो लोगों द्वारा उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर पैसे वाला बैग छीन लिया गया। घटना में अंजाम देने के बाद दोनों भाग गये।
उसे लेकर सीएसपी संचालक राजा कुमार की ओर से संजीव कुमार व ओम प्रकाश सहित तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी को टीम गठित की गयी थी। ओपी इंचार्ज प्रिया शीला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के आधार पर शनिवार की शाम लूट में शामिल तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। मोबाइल की जांच की जा रही है। चोरी के होने पर कार्रवाई की जायेगी। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों द्वारा पूर्व की आधा दर्जन घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।