राष्ट्रीय लोक जनता दल का अल्पसंख्यक सम्मेलन जुलाई में...

राष्ट्रीय लोक जनता दल का अल्पसंख्यक सम्मेलन जुलाई में...

पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) जुलाई में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन करेगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी दी है. अल्पसंख्यक सम्मेलन देश की राजधानी दिल्ली में होगा. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे.

मल्लिक ने बताया कि रालोजद अल्पसंख्यकों के सवालों और मुद्दों को लेकर गंभीर है और पार्टी का मानना है कि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अल्पसंख्यकों और खास कर मुसलमानों के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती. मल्लिक ने बताया कि सम्मेलन जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा. उन्होंने बताया कि तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के अलावा पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता भी हिस्सा लेंगे.

मल्लिक ने बताया कि सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी पार्टी ने रालोजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएम जाफरी को सौंपी है. सामाजिक संगठनों से जुड़े जाफरी ने हाल ही में रालोजद की सदस्यता ग्रहण की थी. कुशवाहा ने जाफरी को तत्काल प्रभाव से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया था.

मल्लिक ने बताया कि पार्टी का जल्द ही संगठन विस्तार किया जाएगा. राजगीर में तीन दिनों के राजनीतिक शिविर में सघन सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया था. सदस्यता अभियान पहली जून से शुरू होगा.