आरा : अब डिजीटल होगी प्राथमिकी, घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है प्राथमिकी...

आरा : अब डिजीटल होगी प्राथमिकी, घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है प्राथमिकी...

आरा : भोजपुर जिले के सभी थानों में प्राथमिकी को आनलाइन करने की प्रकिया तेजी से शुरू हो गई है। मुख्यालय के निर्देश पर अब नए प्रारूप में प्राथमिकी हो रही है। अब जिले एवं थाने का अपना कोड नंबर होगा। चार पन्नों में प्राथमिकी होगी। आनलाइन कुल 13 अंकों का केस नंबर होगा। इसमें आगे का चार अंक केस नंबर के होंगे। जबकि, नौ अंक जिले एवं थाने का कोड एवं साल का होगा। आगामी 30 नवंबर तक सौ प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया गया है।

पहले कागजात पर एफआइआर दर्ज होने के बाद उसे आनलाइन किया जाता था। अब आवेदन के अलावा तीन प्रति में एफआईआर हो रही है। यानी जो शिकायकर्ता आवेदन देगा उसके अलावा तीन अन्य पेज में प्रारूप दिखाई देगा। घर बैठे भी आप अपना एफआइआर देख सकते है या डाउनलोड कर सकते है। नई व्यवस्था के तहत क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) पर प्राथमिकी के प्रारूप को आनलाइन किया जा रहा है।

नए प्रारूप में सूचक का नाम- पता के साथ ही उसके उसके पहचान की जानकारी भी देनी होगी। तारीख एवं घटना का समय भी देना होगा। पीड़ित द्वारा अगर केस दर्ज कराने में देरी हुई तो उसका कारण भी बताना होगा। थानाध्यक्ष के हस्ताक्षर से एफआइआर की कापी कोर्ट जाएगी। नई प्रक्रिया के तहत के तहत थानेदार को रजिस्टर देखकर कांड संख्या लिखने की जरूरत नहीं होगी। सीसीटीएनएस पर आनलाइन एफआइआर दर्ज करने के बाद अपना कंप्यूटर सिस्टम ही कांड संख्या बताएगा।

खास बात यह है कि आनलाइन कांड संख्या 13 अंकों का दिखाएगा। अंतिम का चार अंक केवल केस नंबर होगा। एक बार आनलाइन एफआइआर होने के बाद छेड़छाड़ करना भी संभव नहीं होगा।

मुख्यालय के निर्देश पर एफआइआर के साथ साथ सनहा (कांड दैनिकी) भी आनलाइन किया जा रहा है। प्राथमिकी के लिए आए आवेदन समेत अफसरों को अपने पूरे दिन की गतिविधियों को भी आनलाइन करना होगा। पहले प्रिंटेड कांड दैनिकी पर सनहा दर्ज होता था। जिसके चलते आनलाइन निगरानी नहीं हो पाती थी। ऐसे में अफसर अपने मन मुताबिक सनहा को आगे बढ़ाते थे। अब नई व्यवस्था के तहत मनमानी हरगिज चलेगी।

अब प्राथमिकी की कापी के लिए आवेदक को थाने के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। अब घर बैठे ही प्राथमिकी की कापी डाउनलोड कर सकते है। वैसे नियमानुसार पुलिस को शिकायतकर्ता को मुफ्त में एक कापी उपलब्ध करानी है। इसे लेकर मुख्यालय से भी निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा आप गुगल पर जाकर स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के साइट पर जाएंगे। क्लिक करने के बाद जिला एवं फिर थाना का आप्शन आएगा। इसके बाद सबसे नीचे आपको एफआइआर नंबर डालना होगा।

भोजपुर के अमूमन सभी थानों में आनलाइन प्राथमिकी एवं सनहा दर्ज करने का काम शुरू हो गया है। सिर्फ तीन थानों में तकनीकी समस्या के कारण दिक्कतें आ रही है। जिसे भी बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा।

प्रमोद कुमार, भोजपुर एसपी