शिक्षा विभाग के एसीएस और सचिव दोनों को हटाना जरूरी ---सुशील मोदी .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : शिक्षा विभाग में छीड़ी जंग को लेकर सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने लिखा है कि शिक्षा विभाग के एसीएस और शिक्षा मंत्री के बीच फाइट कराकर उन्होंने शिक्षण व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है। ऐसे में छवि सुधारने के लिए दोनों को हटाना जरुरी है।
श्री मोदी ने कहा कि मंत्री चंद्रशेखर कभी रामचरित मानस पर जातिवादी टिप्पणी करते हैं, तो कभी हवाई अड्डे पर उनके सामान में कारतूस बरामद होती है, और कभी मीडिया में प्रचार पाने के लिए वे कुलाधिपति के समक्ष राजनीतिक भाषण करने लगते हैं। ऐसे शिक्षा मंत्री छात्रों को क्या संदेश देंगे?
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की बरबादी के लिए लालू प्रसाद के एक बड़बोले विधायक का मंत्री बनना ही काफी था। ऊपर से मुख्यमंत्री ने कोढ में खाज की तरह एक बद्जुबान अफसर को इस विभाग का प्रधान सचिव भी बना दिया।