जनता के आक्रोश को देख बीजेपी डर गई है ,हमसब मिलकर मोदी को हराएंगे --शक्ति सिंह .. क्या है रणनीति ?

जनता के आक्रोश को देख बीजेपी डर गई है ,हमसब मिलकर मोदी को हराएंगे --शक्ति सिंह .. क्या है रणनीति ?
जनता के आक्रोश को देख बीजेपी डर गई है ,हमसब मिलकर मोदी को हराएंगे --शक्ति सिंह .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : राजधानी पटना में विपक्षी एकता की सफल बैठक के बाद महागठबंधन का जोश हाई है. महागठबंधन के घटक दलों द्वारा लगातार विरोधी दल बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में काफी आक्रोश है. जनता के इस आक्रोश में बीजेपी पूरी तरह झुलस जाएगी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की हुई बैठक से बीजेपी में डर पैदा हो गया है.

आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद कह दे कि वे अपने बलबूते चुनाव जीत जाएंगे तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इसके साथ ही शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सांसद और जिले के कई लोग मेरे पास दौड़ रहे है. विपक्षी एकता की पहली बैठक के बाद शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कल की मीटिंग भारत दर्शन की मीटिंग थी. इस मीटिंग में नॉर्थ-ईस्ट भी था…बंगाल भी था…दिल्ली भी थी…पंजाब के साथ-साथ साउथ भी था.

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये तड़ीपार की मीटिंग नहीं थी. बीजेपी की सरकार ये बताए कि उसने कितना कर्ज लिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में काफी आक्रोश है। जनता के इस आक्रोश में बीजेपी पूरी तरह झुलस जाएगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ शकील अहमद का दावा है कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की हुई बैठक से बीजेपी में डर पैदा हो गया है.

कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने कहा कि इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिले. यही कारण है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी कह रहे है कि विपक्षी एकता संभव नहीं हैं. यह उनके हताशा को दर्शाता है. बता दें कि पटना में शुक्रवार को देश के प्रमुख विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई. सभी एकमत थे कि भाजपा से लड़ने के लिए जनता को यह मनोवैज्ञानिक संदेश देना जरूरी है कि हम सब मिलकर भाजपा को हरा सकते हैं.