पीएम श्री नवोदय विद्यालय अररिया में एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन

35 बिहार बटेलियन एनसीसी द्वारा आयोजित परीक्षा में नवोदय विद्यालय और आजाद एकेडमी के छात्रों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने की मार्गदर्शन

पीएम श्री नवोदय विद्यालय अररिया में एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन

 nbl

अररिया।

रविवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 35 बिहार बटेलियन एनसीसी द्वारा आयोजित की गई, जिसमें जिले के पीएम श्री नवोदय विद्यालय से 21 छात्रों और आजाद एकेडमी से 17 छात्रों ने अपनी एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा में भाग लिया।

परीक्षा के दौरान छात्रों ने अपने 2 वर्षों के प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। यह परीक्षा लिखित और प्रायोगिक दोनों ही प्रकार की थी, जिसमें कैडेट्स को अपने विभिन्न कौशलों और ज्ञान का प्रदर्शन करना था। परीक्षा के दौरान, विभिन्न एनसीसी अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन की निगरानी की और उनका मूल्यांकन किया।

इस आयोजन में उपस्थित एनसीसी अधिकारियों में सुबेदार प्रेम सिंह राठौर और हवलदार विनीत कुमार सिंह शामिल थे। इन अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन का गहन निरीक्षण किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

नवोदय विद्यालय के केयरटेकिंग ऑफिसर बपादित्य देवनाथ और मिस रिया ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को एनसीसी में उत्कृष्टता प्राप्त करने और देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके मार्गदर्शन से छात्रों में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा, और उन्हें यह विश्वास हुआ कि वे भविष्य में अपने देश की सेवा के लिए तैयार हैं।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से छात्रों में देशभक्ति और सेवा का भाव प्रगाढ़ हुआ और उन्हें अपनी कड़ी मेहनत से एनसीसी में और उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिली।