अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार...

आरा : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी आरा नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से हुई है। पकड़े गए तस्कर इमादपुर थाना क्षेत्र के विसंभरपुर गांव निवासी संतोष पांडेय और सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से 350 ग्राम हेरोइन और एक लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इसे लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर काफी दिनों से इस धंधे से जुड़े हैं। दोनों दूसरे जगहों से हेरोइन की खरीद कर ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति करते थे। दोनों इमादपुर व सहार सहित जिले के अन्य इलाकों तक हेरोइन की खेप पहुंचाते रहते थे। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। जिसमें तीन को आरोपित किया गया है। अंतरजिला गैंग से कनेक्शन जुड़े होने की बात सामने आई है। एक अन्य की तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान पुलिस को हेरोइन तस्करी के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव निवासी रंजीत कुमार बक्सर के ब्रह्मपुर क्षेत्र निवासी विनय पासवान के पास से हेरोइन की खेप लेकर डिलीवरी देने के लिए आरा बस स्टैंड के पास आया हुआ था। इमादपुर थाना क्षेत्र के विसंभरपुर गांव निवासी संतोष पांडेय हेरोइन की खेप को लेने आया था। इस दौरान पुलिस को खरीद-बिक्री एवं सप्लाई की जानकारी मिली। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन की बरामदगी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से तत्काल छापेमारी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान उनके पास से 350 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए नगद और तीन मोबाइल बरामद किये गये। मौके से तस्करों की एक कीमती बाइक भी जब्त की गयी। मोबाइल व बाइक की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से बरामद रुपये के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। टीम में नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, दारोगा चंदन कुमार, संतोष कुमार और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।