आरा : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को किया गया नमन, शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी गयी सलामी...
आरा : शहर के पुलिस लाइन में शनिवार (21 अक्टूबर) को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। शहीद अफसरों व जवानों को नमन किया गया। एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य अफसरों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया। दो मिनट का मौन रख शहीदों को शोक सलामी दी गयी।
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया। शहादत देने वाले पुलिस कर्मियों के स्थापित आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए शौर्यपूर्ण भाव से कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी। परेड का आयोजन किया गया और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
एसपी ने शहीदों के जीवन और उनके साहसिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश में हर साल 21 अक्टूबर को संस्मरण दिवस आयोजित किया जाता है।
उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर एएसपी चंद्रप्रकाश, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु और ट्रेनी डीएसपी काजल जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।