यूपीएससी की परीक्षा कल से .. सुरक्षा का पोखता इंतेजाम ! जानिए क्या क्या नियमों का पालन करना होगा ???
पटना NBL. संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा शुक्रवार से होगी. पटना के दो परीक्षा केंद्रों पर पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा की बड़ी तैयारी की गई है. मुख्य परीक्षा में पटना केंद्र पर कुल 382 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने बैठक की. उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कई अहम चर्चा की. इसमें पटना साइंस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती प्रमुख रही.