बैक लूटकांड मामले में DIG पहुंचे आरा, पटना की ओर भागे थे अपराधी...

बैक लूटकांड मामले में DIG पहुंचे आरा, पटना की ओर भागे थे अपराधी...

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़-सर्किट हाउस रोड स्थित एक्सिस बैंक में बुधवार की सुबह हुए दिनदहाड़े लूटकांड में शामिल लुटेरों को चिन्हित करने के लिए भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम तकनीकी सूत्र, टावर डंप के साथ-साथ चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी को लगातार खंगाल रही है। लुटेरों की पहचान के लिए एप की मदद ली जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को चिन्हित भी किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना एसटीएफ की टीम भी लगी है। पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार कर रहे है।

शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा आरा पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैंक लूट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओ की समीक्षा बैठक की गई । साथ ही लूटकांड मामले को लेकर हुआ दिशा-निर्देश भी दिए। अभी तक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है की अपराधी दो अलग-अलग बाइक पर आए थे । जो घटना को अंजाम देने के लिए बाइक को बैंक के बाहर पार्क किए थे । वारदात को अंजाम देने के बाद शहर से होते हुए आरा-पटना हाईवे के कुल्हड़ीया टोल प्लाजा के रास्ते पटना की ओर भागने संकेत मिल रहे है ।

वहीं स्पेशल टीम जेल से जमानत पर बाहर आए पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर नजर रखी हुई है। इसके लिए आसपास के जिलों के पुलिस अफसरों को भी डकैती की सीसीटीवी फुटेज भेज दिया गया है। साथ ही टीम विगत पांच दिनों के अंदर बैंक आने जाने संदिग्धों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस यह संभावना जाता रही है की कांड को अंजाम देने वाले अपराधी बाहरी जिलों के भी हो सकते है। वारदात को अंजाम देने से पहले बैंक की रेकी की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही अपराधियों की करीबी जो लाइनर का काम किए है उसपर भी पुलिस की पैनी नजर है।