जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो क्या होगा? अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला को थाना अध्यक्ष ने 8 दिनों तक बंदी बनाकर के किया शोषण जानिए- क्या है मामला?
NBL PATNA: किशनगंज में थाना अध्यक्ष द्वारा थाना परिसर में महिला को बंधक बनाकर 8 दिनों तक शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है एसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर गिरफ्तारी का आदेश जारी किया ।
किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निरहुआ द्वारा थाना परिसर में महिला को बंधक बनाकर 8 दिनों तक शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है एसपी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है थाना अध्यक्ष मधेपुरा के मूल निवासी है 5 साल से वह किशनगंज जिला पुलिस बल में कार्यरत है लगभग 6 महीने पहले उनकी पोस्टिंग हुई थी ।
टेढ़ागाछ थाना में हुई थी वही आरोप लगाने वाली महिला का मायके उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला के बालापुर थाना में है वह कुछ दिन ट्रेन से पूर्व बिहार आई थी
उत्तर प्रदेश की रहने वाली है महिला एक माह पूर्व अपने पति के घर का पता लगाने फरियाद लेकर टेढ़ागाछ थाना पहुंची थी थाना में तेरा घाट थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला के पास महिला ने फरियाद लगाई इसके बाद टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष ने डाक पोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव को बुलाया थाना अध्यक्ष ने 8 दिनों तक महिला का शारीरिक शोषण किया इसके बाद महिला के पति को खाना बुलाया गया और मुखिया प्रतिनिधि की मिलीभगत से महिला से ₹200000 लेकर महिला को छोड़ दिया गया इसके बाद पीड़ित महिला को ट्रेन में चढ़ा कर घर वापस उसके घर उत्तर प्रदेश भेज दिया उस वक्त उसने पति या ससुराल वालों को कुछ नहीं बताया
1 सप्ताह पूर्व पति को खोजते पहुंची थी महिला। कुछ दिनों बाद महिला वापस अपने पति के पास टेढ़ागाछ आ गई इसके बाद महिला ने ससुराल वालों को घटना की आपबीती सुनाई महिला के ससुराल वाले इसे सुनकर अवाक रह गए पीता महिला 1 सप्ताह पूर्व घटना की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची थी एसपी डॉक्टर इनामुल हक में उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया प्रशिक्षु डीएसपी की जांच के बाद एसपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई पूरे मामले की जांच के लिए ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया है