अगर अभी लोकसभा चुनाव हुआ तो क्या होगा परिणाम --जानिए जनता का मिजाज .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

अगर अभी लोकसभा चुनाव हुआ तो क्या होगा परिणाम --जानिए जनता का मिजाज .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
अगर अभी लोकसभा चुनाव हुआ तो क्या होगा परिणाम --जानिए जनता का मिजाज .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

NBL PATNA :आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व जिस तरह महाराष्ट्र में सियासत ने करवट ली है, उसके बाद दूसरे राज्यों की पार्टियों को सावधान कर दिया है। खास तौर पर बिहार में। जहां नीतीश कुमार की महागठबंधन वाली सरकार 2022 से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार ने यह बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले कराया जा सकता है। ऐसे में अगर अभी चुनाव हुए तो बिहार में 40 लोकसभा सीटों में महागठबंधन को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी, इसकी रिपोर्ट एक सर्वे से सामने आई है।

लोकसभा चुनाव के लिए जो राज्य काफी अहम हैं, उनमें बिहार भी शामिल है। यहां भी बीजेपी को टफ फाइट देखने को मिल सकती है। लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम सर्वे किया गया है।एक लोकप्रिय  न्यूज चैनल द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार , बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बिहार में 22-24 सीटें जीत सकती है, जबकि महागठबंधन 16-18 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। इसके अलावा, अन्य को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है। वोट शेयर की बात करें तो 45.20 फीसदी वोट एनडीए को, महागठबंधन को 42.10 फीसदी और अन्य को 12.70 फीसदी वोट मिल सकते हैं।