राज्यपाल से मिले प्रतिनिधिमंडल के साथ विद्यापति चंद्रवंशी
आज दिनांक 13 फरवरी,2024 को आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्यापति चंद्रवंशी पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल से मिले ।
अतिपिछड़ा समाज के कई सवाल को रखा इन्होंने केंद्र सरकार से रोहणी आयोग के रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करने, नारी शक्ति वंदन योजना के तहत महिलाओं के लिए प्रस्तावित 33 प्रतिशत आरक्षण को पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए वर्गीकृत करने, बिहार के तर्ज पर पूरे देश में करपुरी फॉर्मूला लागू करने साथ हीं
इन्होंने बिहार सरकार द्वारा आरक्षण में बृद्धि को ग़लत बताते हुए कहा कि पिछड़े के आरक्षण में 50प्रतिशत की वृद्धि एवं अति पिछड़ों के आरक्षण में 38.8% की वृद्धि यह न्याय संगत नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज में अतिपिछड़ा समाज को प्राप्त 20 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 36 प्रतिशत किया जाए इन्होंने बताया की राज्यपाल महोदय ने पूरा आश्वासन दिया की हमलोगों की मांग पर विचार किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्यापति चंद्रवंशी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि वात्सायन, राष्ट्रीय सचिव उमेश ठाकुर, पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री नंद किशोर ठाकुर एवम महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रेखा देवी भी शामिल थे