जातीय जनगणना की रोक पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी -फैसले पर टिकी सबकी नजर .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार में जातीय गणना पर रोक की मांग को लेकर लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में 1 अगस्त को नीतीश सरकार को बड़ी राहत देते हुए जातीय गणना कराने की अनुमति दी थी. वहीं गुरुवार को याचिकाकर्ता अखिलेश की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी गई. नालंदा जिले के अखिलेश की ओर से कोर्ट से जल्द से जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया गया है क्योंकि नीतीश सरकार ने पटना हाई कोर्ट के निर्णय के बाद फिर से राज्य में जातीय गणना कराना आरंभ कर दिया है.