आरा : जिले में साक्षरता महापरीक्षा में 247 बंदी हुए उत्तीर्ण...

आरा : जिले में साक्षरता महापरीक्षा में 247 बंदी हुए उत्तीर्ण...

आरा : मंडल कारा आरा में शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत कुल 247 पूर्व निरीक्षण कैदियों के द्वारा 7 नवंबर 23 को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित साक्षरता महा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई। जिसके साथ अब इस जेल में बंद सभी निरीक्षण आए कैदियों ने साक्षरता महा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। 

जेल अधीक्षक गौरव कृष्ण ने जेल प्रशासन के द्वारा चलाए गए 5 सुधारात्मक पहल पर काम कर रहे है। जिसमें साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वालंबन स्वच्छता और सौंदरीकरण शामिल है।

कारा में बंद सभी कैदियों का साक्षर होना उनके पुनर्वास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। साक्षरता से कैदी न केवल अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे बल्कि समाज में भी अपनी एक समान जनक जगह बना सकेंगे। 

कैदियों की साक्षरता जेल प्रशासन के इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जेल प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए साक्षरता महापरीक्ष मैं शामिल कैदियों ने कहा कि जेल में बंद होने के बाद उन्हें कभी नहीं सोचा था की वे साक्षर हो सकेंगे। लेकिन जेल प्रशासन के सहयोग से उन्हें न केवल साक्षरता की राह पर कदम रखा बल्कि उन्होंने साक्षरता महापरीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है।