आरा में बालू घाट ठेकेदार रोजाना लाखों की कर रहें टैक्स चोरी, एक ट्रक पर 32 हजार की अवैध वसूली...

आरा में बालू घाट ठेकेदार रोजाना लाखों की कर रहें टैक्स चोरी, एक ट्रक पर 32 हजार की अवैध वसूली...

आरा : भोजपुर जिले में बालू घाट ठेकेदार रोजाना बिहार सरकार और खनन विभाग की करोड़ों रुपये के राजस्व चोरी में पूरी तरह से मशगूल हैं। यह सिलसिला जिले में इस बार बालू खनन शुरू होने के साथ ही शुरू है। इसकी जानकारी होते हुए भी जिला प्रशासन और खनन विभाग अनजान बना हुआ है या फिर राजस्व चोरी में उनकी भूमिका संदिग्ध लग रही है

जिले के अधिकांश बालू घाटों से बालू ठेकेदारों के द्वारा बालू का चालान महज 3391 रुपये से लेकर 8000 तक का दिया जा रहा है। इसके एवज में 15,000 से लेकर 32,000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। मतलब एक ट्रक से 12,000 से लेकर 22,000 रुपये तक ज्यादा लिए जा रहे हैं। इसका सरकारी बालू चालान पर कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है।

इस प्रकार जिले में रोजाना 1000 से ज्यादा बालू ट्रकों से परिवहन हो रहा है। इस तरह से विभाग को बालू ठेकेदार रोजाना लाखों से ले कर करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचते हुए अपनी झोली भर रहे हैं। इस मामले का खुलासा बालू घाट के ठेकेदार द्वारा काटे गए चालान पर अंकित चालक और ट्रक मालिक के नंबर पर बात करने से भी हो रहा है।

दूसरी तरफ इसी मामले को लेकर भोजपुर ट्रक ओनर एसोसिएशन आंदोलन करने की चेतावनी दे चुका है। मामले की गंभीरता को देख ट्रक एसोसिएशन द्वारा आंदोलन की राह पकड़ने पर खनन विभाग जगा है, परंतु समुचित कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है, जिस कारण रोजाना चार से पांच गुणा अवैध वसूली कर बालू ठेकेदार लाखों करोड़ों रुपये का सरकार को चूना लगा रहे है।

संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल बालू घाट संख्या 19 लव कुमार सिंह का है। यहां से आठ दिसंबर की शाम लगभग चार बजे गोपालपुर जिले के बैकुंठपुर निवासी ट्रक मालिक विकास यादव के ट्रक का चालान कटता है, जिस पर मूल्य 5052 दर्ज है। इनके चालक मनीष कुमार से बलपूर्वक घाट का कर्मचारी 15,000 लेता है। मनीष कुमार ने बताया कि रोजाना का यह कार्य है हम लोग विवश हैं।

संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर बचरी बालू घाट मेसर्स सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का है। यहां पर आठ दिसंबर की शाम 3:49 बजे मुजफ्फरपुर के कांति निवासी विजय कुमार के ट्रक का चालान 3391 रुपये में कटता है। विजय कुमार ने बताया कि बलपूर्वक उनके चालक से 22,200 रुपये लिया गया है। जितना पैसा लिया उसका चालान मांगने पर चालक के साथ घाटकर्मी मारपीट करते हैं और गाड़ी को घंटे खड़ा करवा देते हैं।

पटना जिले के कलस्टर छह बालू घाट के ठेकेदार ललन कुमार के घाट से आठ दिसंबर की रात 9:26 बजे पश्चिम चंपारण के बेतिया निवासी वाहन मालिक चंदन कुमार के ट्रक का चालान महज 4932 रुपये में कटा परंतु उनके चालक से बलपूर्वक 17,800 लिया गया। इन्होंने बताया कि हम सभी मजबूर हैं कोई सुनने वाला नहीं है।

भोजपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि हम सभी बालू ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ और प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेंगे। इससे भी न्याय नहीं मिलने पर हम लोग न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर न्याय मांगेंगे। खनन विभाग ने पूरी व्यवस्था सुधारने के लिए एक-दो दिनों का और समय मांगा है उसके बाद हमारा आंदोलन शुरू होगा।

ट्रक एसोसिएशन और अन्य लोगों से चालान पर अंकित मूल्य से ज्यादा वसूली करने की शिकायत के बाद सभी बालू ठेकेदार को इस तरह नहीं करने का नोटिस दिया गया है। शुक्रवार से जांच शुरू कर दी गई है। इस तरह का अवैध कार्य जिले में नहीं चलेगा। एक दो दिनों में पूरी व्यवस्था को सही करने का प्रयास चल रहा है। 

राजेश कुशवाहा, जिला खनन पदाधिकारी, भोजपुर