शिक्षा मंत्री विवाद पर अशोक चौधरी का बड़ा बयान ,बोले बाप बेटा में भी कंफ्यूजन हो जाता है वैसे ही यहां भी कोई कंफ्यूजन रहा होगा.. क्या है रणनीति ?
पटना. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के के पाठक के विवाद पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री और केके पाठक का कोई इश्यू नहीं है. जैसे घर में बाप बेटा में भी कंफ्यूजन हो जाता है वैसे ही यहां भी कोई कंफ्यूजन रहा होगा. अब सब कन्फ्यूजन समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के रहते कोई कंफ्यूजन का सवाल नहीं है। मंत्री और अधिकारी रथ के दो पहिए हैं. दोनों इंपॉर्टेंट है. हम पॉलिसी बनाते हैं और उसको आईएएस ऑफिसर ही इंप्लीमेंट करते हैं. यह हमारी जवाबदेही है कि यह एक टीम बना करके चले.
भाजपा का आरोप कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने के. के. पाठक को शिक्षा मंत्री को सही करने भेजा है, पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह उनका अपना एजेंडा होगा. बीजेपी तो कभी हमारे बारे में सही नहीं करती. बीजेपी कभी हमारे बारे में सही नहीं कहेंगे. बीजेपी दुखी और डिप्रेस्ड आत्मा के रूप में बिहार में है.