जन अधिकार युवा परिषद के राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद की तैयारी हुई पूरी -कल होगा बैठक .. क्या है रणनीति ?

जन अधिकार युवा परिषद के राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद की तैयारी हुई पूरी -कल होगा  बैठक .. क्या है रणनीति ?
जन अधिकार युवा परिषद के राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद की तैयारी हुई पूरी -कल होगा  बैठक .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :जन अधिकार युवा परिषद के राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद'' दिनांक 30 जुलाई को पूर्णिया प्रमंडल में आयोजित है। मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर शामिल होंगे। वे बिहार लगातार बिहार दौरे पर हैं और हर जगह युवाओं को गोलबंद कर रहे हैं।

कार्यक्रम की सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। चौक चौराहे पर इस कार्यक्रम  के पोस्टर बैनर से खूब देखने को मिल रहे हैं। इसमें पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले से बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी होगी। 

इससे पहले गया और मुंगेर में भी प्रमंडलीय स्तर की युवा जन। संवाद का सफल आयोजन हो चुका है।  अब यह बैठक पूर्णिया प्रमंडल में 30 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। युवा परिषद की यह बैठक राज्य के सभी प्रमंडलों में होनी है, जिसमें मुख्य रूप से युवाओं के अधिकार, उनके भविष्य और राजनीति में उनकी भागीदारी जैसे विषयों पर संवाद किया जाना है।