आरा : हवलदार के बेटे ओमकेश हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त यूपी से गिरफ्तार...
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के उमानगर चंदवा मोहल्ले में रहने वाले बक्सर निवासी हवलदार नागेंद्र सिंह के बेटे ओमकेश सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। ओमकेश के सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद शव को जलाया, फिर उसे बोरी में पत्थर डालकर नदी में फेंक दिया गया था। इस निर्मम हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोहल्ला निवासी विद्यासागर का बेटा सुशांत दीप उर्फ सुशांत तिवारी है। पकड़ा गया आरोपी बीएससी नर्सिंग का स्टूडेंट है। मेरठ में रहकर पढ़ाई करता है। उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से की गई है।
मृतक युवक ओमकेश और आरोपी सुशांत दोनों दोस्त थे। 22 नवंबर (बुधवार) को हंसी-मजाक के दौरान आरोपी सुशांत और ओमकेश के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद 24 नवंबर दिन शुक्रवार की सुबह ओमकेश अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी युवक को बुलाकर बेल्ट से पिटाई कर दी थी। हालांकि, उस दिन दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया था। इसके बाद सुशांत ने अपने दोस्तों को पूरी घटना बताई।
फिर हत्याकांड में शामिल सभी नामजद आरोपियों (बुचुल यादव, रोहित सिंह, विवेक राय और सूरज यादव) ने पहले आरोपी युवक सुशांत को चंदवा गांव के नहर किनारे बुलाया। इसके बाद ओमकेश और उसके दोस्त सुमित को फोन कर बुलाया।
इसके बाद दोनों नहर किनारे पहुंचे, जहां पहले से नामजद आरोपी बैठे हुए थे। नामजद आरोपियों ने ओमकेश के साथ पहले मारपीट की। फिर उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे में पत्थर डालकर नदी के बीचों-बीच फेंक दिया था।
भोजपुर SP प्रमोद कुमार ने बताया कि 24 नवंबर को मृतक की बड़ी बहन अनु ने नगर थाने में ओमकेश सिंह (18) के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बुचुल यादव, रोहित सिंह, विवेक राय, सुशांत तिवारी और सूरज यादव पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया था।
आवेदन में लिखा गया था कि ओमकेश अपने दोस्त सुमित के साथ घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद ASP चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम से मृत युवक के दोस्त सुमित ने पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों के नाम बताए।
इसके बाद सुमित की निशानदेही पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां 24 नवंबर (शनिवार) को कई जगह खून के छींटे पाए गए। इसके बाद FSL, डॉग स्क्वायड और SDRF की टीम को बुलाया गया था। टीम ने मौके से खून से लथपथ टीशर्ट बरामद किया था।
टीम ने दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 27 नवंबर (सोमवार) को शव को नदी से खोजकर बाहर निकाला। वारदात के बाद आरोपी सुशांत भागकर लखनऊ चल गया था, जहां एक कमरा लेकर छिपा हुआ था। SP ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट के साथ-साथ छापेमारी चल रही है। जल्द से जल्द कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।
मृत युवक बक्सर जिले के अरक गांव निवासी नागेंद्र सिंह का बेटा ओमकेश सिंह (18) था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा उमानगर मोहल्ले में करीब चौदह वर्षों से किराए के मकान में रहता था। मृत युवक के पिता सहरसा जिले के सेमरी बख्तियारपुर थाने में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। मृत ओमकेश दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां रीता देवी, दो बहन शालिनी कुमारी, अनु कुमारी और एक भाई अभिषेक सिंह है।