भाजपा देश का नहीं अपने पार्टी का विकास कर रही है --रावड़ी देवी .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार विधान मंडल में मानसून सत्र का पहला दिन कुछ मिनटों की कार्यवाही के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान पूर्व सीएम मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने को लेकर जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर कहा कि विपक्षी दल तो मांग करेबा करेगा और उनका क्या लेना देना है।
बेट के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर पहली बार खुलकर मीडिया से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि एक ही केस में बार बार चार्जशीट दाखिल करना कहां से उचित है. भारत सरकार हम लोगों के साथ जबर्दस्ती कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी केंद्र के खिलाफ बोलेगा, उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा देंगे। चार्जशीट लगा देंगे। केंद्र सरकार का बस यही काम बाकी रह गया है।