बालासोर रेल हादसे को गंभीरता से लेने की जरूरत है, मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी दे केंद्र :- मांझी

बालासोर रेल हादसे को गंभीरता से लेने की जरूरत है, मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के साथ  सरकारी नौकरी दे केंद्र :- मांझी
बालासोर रेल हादसे को गंभीरता से लेने की जरूरत है, मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के साथ  सरकारी नौकरी दे केंद्र :- मांझी

NBL PATNA :  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बालासोर ट्रेन हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेन हादसा इस दशक का सबसे बड़ा रेल हादसा है । दिल दहला देने वाले इस रेल हादसे में उन सभी मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते  हुए, उनकी आत्मा की शांति का प्रार्थना करता हूं । मृतकों के परिजनों को ईश्वर दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । 
      मांझी ने कहा कि इस सदी का दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा बालासोर में हुई । रेल मंत्रालय द्वारा यह कहीं ना कहीं लापरवाही के कारण ही बड़ा रेल हादसा में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई ।  केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय बालासोर रेल हादसे को गंभीरता से लेने की जरूरत है।  उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे की समुचित जांच हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो । मुआवजा के साथ मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग केंद्र सरकार से की।