आरा : थाने को सालों बाद मिला नया भवन, भोजपुर एसपी ने किया उद्घाटन, गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण...

आरा : भोजपुर जिले के कारनामेपुर थाने को नया भवन मिल गया। एक समारोह में एसपी प्रमोद कुमार ने नए भवन में ओपी का शुभारंभ किया। सालों बाद मॉडल भवन मिलने से पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। एसपी ने कहा कि 1960 में पिकेट के रूप में स्थापित करनामेपुर ओपी आज मॉडल थाना बन गया। यह गौरव की बात है।

एसपी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल को पुलिस की 112 नंबर गाड़ी उपलब्ध रहेगी। सूचना के 20 मिनट पर पहुंच जाएगी और मामले का निपटरा करेगी। थाना स्टाफ को ऑफिस के साथ-साथ आवास की भी सुविधा मिलेगी। बेहतर पुलिसिंग करने में मदद मिलेगी। ये थाना पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में चल रहा था। जिसके कारण पुलिसकर्मियों को काम निपटाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।

एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि लोगों को भी थाने में किसी काम के सिलसिले में जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं, नए भवन में थाने के शिफ्ट होने से काम करने में पुलिसकर्मियों को सहूलियत मिलेगी।

वहीं, इसके उद्घाटन के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को जनता के कार्यों को अच्छे से निपटने की बात कही ताकि पुलिस का पब्लिक के साथ बेहतर समन्वय हो सके। इस अवसर पर गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।