खगड़िया जिला के बहोरबा गाँव नदी कटाव के कारण घूंसा पानी -लोगों को हो रही परेशानी .. क्या है मामला ?
NBL PATNA :बिहार के खगड़िया जिला के बहोरबा गाँव में कोशी नदी का कटाव हो रहा है ,जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,नदी की कटाव से गाँव में पानी अधिक मात्रा में प्रवेश कर चुका है ,लगभग 50 लोगों के घर के अंदर तक पानी प्रवेश कर चुका है ,उनलोगों को रहने में बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यहाँ के प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है ,पानी से लगभग पूरा गाँव जलमग्न हो गया है लेकिन सरकार की इसपे नजर नहीं है ।
बिहार में बरसात की शुरुआत होते ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,आपको जानकारी होगी पिछले साल भी जब वर्षा हुई थी तो लोगों का घर से बाहर निकालना मुश्किल हो गया था ,लेकिन कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कितने लोगों की भूख से तो कई लोगों पानी से डूबने की वजह से मौत हो जाती है ,आम लोगों को रहने के लिए बसेरा नहीं मिल पाता है ।
अब फिर से बरसात बिहार में अपना दस्तक दे दिया है इस स्तिथि में आम लोग कहा जाएंगे यह सोचने वाली बात है इससे बचाव के लिए मौजूदा सरकार को ध्यान देना चाहिए ,लोगों के हित को ध्यान रखते हुए सारी आवश्यकता को पूर्ण करना चाहिए ।
आपको जानकारी होगी राज्य में जब भी दाहर या कोई भी आपदा आती है तो आपदा प्रबंधन द्वारा देख रेख किया जाता है सभी जिलों में आपदा प्रबंधन की टीम होती है, वे लोग सभी अधिकारियों का काम होता है लोगों को सुरक्षित रखना ,आप लोगों जब भी आपदा जैसी स्तिथि में फँसते है आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क जरूर कीजिए ।