निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मोतीहारी पहुंचे मुकेश साहनी -लाखों की संख्या में दिखी भीड़ .. क्या है रणनीति ?

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मोतीहारी पहुंचे मुकेश साहनी -लाखों की संख्या में दिखी भीड़ .. क्या है रणनीति ?
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मोतीहारी पहुंचे मुकेश साहनी -लाखों की संख्या में दिखी भीड़ .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण पहुंचे। सहनी के यहां पहुंचने पर लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। गुरुवार की संकल्प यात्रा डिलिया बाजार केसरिया से शुरू हुई, जहां बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं और महिलाओं ने आने वाली पीढ़ी  के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने का तथा संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया। उपस्थित लोगों को संकल्प दिलवाने के क्रम में सहनी ने इस धरती को नमन करते हुए कहा कि इसी धरती ने संकल्प की बदौलत गांधी को महात्मा बनाया था। आज हम भी संघर्ष का संकल्प ले रहे है और संकल्प निषादों के उज्जवल भविष्य को तय करेगा।