जेडीयू में अब कोई विवाद नहीं सबकुछ ठीक -- रामेश्वर महतो .. क्या है रणनीति ?

जेडीयू में अब कोई विवाद नहीं सबकुछ ठीक -- रामेश्वर महतो .. क्या है रणनीति ?
जेडीयू में अब कोई विवाद नहीं सबकुछ ठीक -- रामेश्वर महतो .. क्या है रणनीति ?

PATNA: नीतीश कुमार की पार्टी के बागी विधान पार्षद ने हथियार डाल दिए हैं. ऊपर की सख्ती बढ़ी तो एमएलसी रामेश्वर महतो बैकफुट पर आ गए. हाल ही में उन्होंने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के खिलाफ आग उगला था. मंत्री अशोक चौधरी से लेकर जेडीयू के अन्य नेताओं पर तीखा प्रहार किया था. विधान पार्षद रामेश्वर महतो का झुकाव उपेन्द्र कुशवाहा की तरफ था. कुशवाहा को लेकर रामेश्वर महतो लगातार अपने दल के नेताओं पर हमला बोल रहे थे. लेकिन स्थिति ऐसी हो गई कि हाल ही में जिनके खिलाफ जहर उगला, उनके साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर मैसेज देने की कोशिश की, अब सब कुछ ठीक है. वहीं, जो उमेश कुशवाहा ने 10 दिन पहले ही जिस रामेश्नर महतो को धूर्त की संज्ञा दी थी, उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस किया.