आरा में मार्बल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार अपराधियों ने की 6 राउंड फायरिंग...

आरा में मार्बल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार अपराधियों ने की 6 राउंड फायरिंग...

आरा : शहर से सटे उदंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप टाइल्स दुकान पर बाइक सवार अपराधियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गयी। पांच से छह राउंड फायरिंग की गयी है। उसमें दुकान के शीशे टूट गये, लेकिन स्टाफ बाल बाल बच गए। घटना बुधवार की शाम की है। अपराधियों की संख्या दो बतायी जा रही है, जो अपाची बाइक पर सवार थे।

VIDEO : मार्बल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग...

https://www.bharatlive.co.in/Firing-video-on-marble-shop

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेतरियां की ओर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इधर, सरेराह फायरिंग से दुकान में मौजूद स्टाफ सहितआसपास के लोगों में दहशत फैल गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये। हालांकि घटना का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।

दुकान मालिक विकास कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने कुछ स्टाफ के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे। बाइक खड़ी कर पीछे पीला टी-शर्ट पहनकर बैठा बदमाश उतर कर दुकान के पास आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उसमें दुकान के बाहर लगे ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद और दुश्मनी की बातों से इनकार किया है।

इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडरेज में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि तेतरिया गांव निवासी एक व्यक्ति बाइक से जीरो माइल की तरफ आ रहे थे। रास्ते में दो बाइक की आपसी भिड़ंत को लेकर कुछ लोग झगड़ रहे थे। उसी बीच उन्होंने कुछ कह दिया। उसको लेकर एक बाइक पर सवार दो लोग उनसे ही उलझ गए। तब उस समय बात खत्म हो गई थी। उसके बाद वह जीरो माइल बाजार पहुंचे और दुकान पर दुकान पर बैठे थे। उसी बीच बाइक सवा बदमाश वहां आ धमके और टाइल्स की दुकान पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।

इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जीरो माइल के पास टाइल्स की बड़ी दुकान पर बाइक सवार दो लड़कों की ओर से फायरिंग की गयी है। सीसीटीवी फुटेज में लड़के का फोटो आ गया है। पहचान भी कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।