मेरठ के फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच की मौत, भोजपुर के कोयल के रहने वाले थे सभी...

मेरठ के फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच की मौत, भोजपुर के कोयल के रहने वाले थे सभी...

आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल गांव के रहने वाले पांच लोगों की मौत मेरठ में हो गई। दरअसल 17 अक्टूबर को मेरठ के लोहिया नगर में साबुन बनाने वाले एक इमारत में विस्फोट के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। सभी के सभी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले थे। एक ही गांव से पांच लोगों की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। पांचों मृतक कोयल गांव के रहने वाले प्रयाग साह, सुनील ठाकुर, अयोध्या राम, रूपन साह और चंदन कुमार है। वहीं, चंदन रूपन का नाती है।

चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी वीरेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र प्रयाग साह की जान इस घटना में चली गई है। विस्फोट में मौत की सूचना मिलने के बाद प्रयाग साह की माता सुमित्रा देवी ने बताया कि मेरा बेटा रूपन साह के साथ मेरठ गया था। वो हमलोग का चाचा लगता है। प्रयाग के पैसा से घर चलता था। दो पैसा भेजता था तो खाना खाते थे। यहीं मेरा इकलौता बेटा था। उन्होंने बताया कि रूपन ही पटाखा फैक्ट्री में काम करने के लिए ले गया था। बोले थे आराम वाला काम है। 12 हजार महीना मिलेगा।

प्रयाग बोला क्या करेंगे घर बैठकर और आराम वाला काम है। लेकिन वहां गए तो कौन-कौन लीला (घटना) घट गया। रोते हुए बोली रही थी "मेरा इकलौता बेटा चला गया अब हम जीकर क्या करेंगे।" प्रयाग की शादी पूजा देवी से 2021 के मई माह में हुई थी । प्रयाग को एक साल का एक बेटा (लवकुश) है। वहीं, पति के मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रही है, रो रोकर उसके आंखें सूज गई है। चीखती चिल्लाती हुई पत्नी को गांव की अन्य महिलाएं संभाल रही है।

इसी गांव के निवासी योगेंद्र ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र सुनील ठाकुर के मौत के बाद उनकी 18 वर्षीय बेटी रंभा कुमारी ने बताया कि मेरे पिता मेरठ में कमाने गए थे। प्रतिदिन उनसे बात होती थी । बोलते थे आयेंगे बेटा । शादी के लिए भी बोलते थे कि आयेंगे तो तुम्हारा शादी करवा देंगे।

दरअसल, रंभा कुमारी की शादी ठीक हो गई है लेकिन शादी का डेट नहीं रखा गया है। उसने बताया कि अगले महीने में 4 नवंबर को घर पर आने वाले थे। लेकिन उनकी मौत की सूचना मिली। सुनील ठाकुर को दो बेटी रंभा (18) दुर्गा कुमारी (12) और दो बेटे पवन कुमार (10) ऋषिकेश (8) है। घर में मां राजवासो देवी, विनोद, भोला, अनिल तीन भाई और उर्मिला देवी एक बहन है। वहीं, सुनील ठाकुर की पत्नी गीता कुमारी घटना की सूचना मिलने के बाद मेरठ गई है।

कोयल गांव के निवासी ललन राम के 45 वर्षीय पुत्र अयोध्या राम भी इस घटना में हादसे का शिकार हो गए है। अयोध्या राम की पत्नी रामझारों देवी ने बताया कि चार महीने पहले रूपन अपने साथ मेरठ ले गए थे। उनके दामाद का ही फैक्ट्री था। हमलोग को पता चला कि एक बम धमाका हुआ है। उसी में ये लोग दब गया है। ये दीपावली में आने वाले थे। वहीं अयोध्या राम को दो बेटी आरती देवी, पूनम और दो बेटा कृष्णा और कन्हैया है।

वहीं चौथे व्यक्ति सागर साह का 50 वर्षीय पुत्र रूपन साह है। गांव के लोगों के मुताबिक रूपन साह ही सभी लोगों को लेकर मेरठ गया था और अपने रिश्तेदार की ही फैक्ट्री में सब एक साथ काम करता था। वहीं, पांचवा व्यक्ति पिंटू साह का 17 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार था। चंदन रूपन का नाती था। फिलहाल चंदन मेरठ ही रहता था, लेकिन एक घर इसका गांव में भी है।

मालूम हो कि मेरठ के लोहिया नगर इलाके में साबुन बनाने वाली एक इमारत में जोरदार विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना खतरनाक था कि आस पास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गई। इस घटना में चार लोगों की मौत ऐन मौके पर हो गई थी। वहीं, पांचवे व्यक्ति ने शाम में दम तोड़ दिया था।

मंगलवार को रिहायशी इलाके में हुए विस्फोट में दस लोग घायल होने की सूचना मिली थी। जिनमें से पांच की मौत हो गई और बाकी को इलाज के लिए भेजा गया था। वहीं गांव के निवासी मनोज के मुताबिक गांव की आबादी लगभग 7 हजार से ज्यादा है। लेकिन गांव में 54 सौ के करीब युवा है। जिसमें से तीन हजार से ज्यादा लोग बिहार से बाहर मजदूरी करते है ।