कांग्रेस नेता राहुल गांधी साढ़े 7 साल बाद काँग्रेस कार्यालय पहुचेंगे --उत्साह मे कार्यकर्ता .. क्या है रणनीति ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी साढ़े 7 साल बाद काँग्रेस कार्यालय पहुचेंगे --उत्साह मे कार्यकर्ता .. क्या है रणनीति ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी साढ़े 7 साल बाद काँग्रेस कार्यालय पहुचेंगे --उत्साह मे कार्यकर्ता .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : कांग्रेस नेता राहुल गांधी साढ़े 7 साल बाद बिहार कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में पधारेंगे। राहुल की आगवानी को लेकर प्रदेश कांग्रेस का उत्साह चरम पर है। पार्टी, पटना आने पर उन्हें पहले सदाकत आश्रम और फिर विपक्षी नेताओं की बैठक में जाने का कार्यक्रम बनाने का आग्रह करेगी। इसके पहले राहुल गांधी वर्ष 2015 के नवंबर में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में आयोजित शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पटना आये थे तो प्रदेश नेताओं के साथ सदाकत आश्रम में मिले थे।

इस बार अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कमेटी सभी 594 प्रदेश कांग्रेस (पीसीसी) डेलिगेट और 39 डीसीसी चेयरमैन (जिलाध्यक्षों) को राहुल गांधी से रुबरु कराने की योजना बना रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पटना आ रहे हैं। अभी तकनीकी तौर पर राहुल पार्टी के किसी पद पर नहीं हैं, सांसद भी नहीं हैं।


पटना में नीतीश कुमार के साथ राहुल की यह पहली बैठक होगी। इसके पहले दिल्ली में खरगे के आवास पर नीतीश कुमार की राहुल से दो बार मुलाकात हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस की योजना है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कोई अड़ंगा नहीं लगा तो बोरिंग कैनाल रोड में उनको जनता के लिए सड़क पर उतारा जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अपने नेता के आगमन को लेकर तैयार है।