भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने किया कार्यक्रम का आयोजन .. जानिए पूरा मामला ?
दिल्ली- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा ने कार्यक्रम रखा है, इस मौके पर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ एनडीए के नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्दासुमन अर्पित किया.भाजपा की तरफ से पहली बार पुण्यतिथि कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों को न्योता दिया गया है.