आरा : सड़क हादसा में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, विंध्याचल से लौट रहे थे सभी...
आरा : गजराज गंज ओपी थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार को 5 लोगों की मौत हो गई। पति, पत्नी, बेटा, बहू और पोते की हादसे में मौत हुई है।
हादसे के बाद 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 25 साल की बहू और 4 साल की पोती की हालत गंभीर है। आरा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
सभी लोग मूल रूप से अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के निवासी हैं। वर्तमान में पटना के दानापुर में रहते थे । मृतकों में 56 वर्षीय भूप नारायण पाठक, 50 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, 25 वर्षीय पुत्री अर्पिता पाठक, 28 वर्षीय पुत्र विपुल पाठक और तीन वर्षीय पोता हर्ष पाठक शामिल हैं।
बताया जा रहा है की सभी विध्यांचल से पूजा कर के लौट रहे थे।लौटने के क्रम में विपुल पाठक टीयूवी 300 कार चला रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बीबीगंज गांव के समीप ओवरब्रिज पर पहुंची कि उसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छपरा के रहने वाले संजीव ओझा हादसे के वक्त मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 'बिहिया की ओर से वो लोग आरा आ रहे थे। अचानक गाड़ी की स्पीड अधिक होने से बेकाबू होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हमने तुरंत अपनी बाइक रोकी और रास्ते से जा रहे ग्रामीणों की मदद से पहले सभी को एक-एक कर निकला। जो जिंदा थे, उन्हें पहले सदर अस्पताल भेजा। दो लोगों की हल्की सांसें चल रही थीं।
अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी भी मौत हो गई। गाड़ी के अंदर एयर बैग खुलने के बाद भी आगे बैठे पिता-बेटा की जान चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड लगभग 110 से ज्यादा थी। जैसे ही गाड़ी पुल पर चढ़ी, तभी हल्का जंप किया और डिवाइडर से टकरा गई।'