आरा : सीएसपी केन्द्र से डेढ़ लाख की लूट, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी ले गये बदमाश...

आरा : सीएसपी केन्द्र से डेढ़ लाख की लूट, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी ले गये बदमाश...

आरा : दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआई बैंक के सीएसपी केन्द्र में लूटपाट की। भोजपुर जिला के धोबहां थाना क्षेत्र के सारसिवान गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सोनू कुमार यादव ने बताया कि तीन की संख्या में हथियार बंद अपराधी अचानक वहां पहुंचे और हथियार दिखाकर डेढ़ लाख रुपए नगद, लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित कई अन्य सामान लूट लिये। 

संचालक ने बताया कि अपराधी मेरी बाइक का पीछा करते हुए आए थे। इसके बाद शटर को गिराकर पैसे लेकर फरार हो गया। सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे।

वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आज दिनांक 19 मार्च 2024 को सदर अनुमंडल की दोपहर थाना अंतर्गत गांव में स्थित एक सीएसपी सेंटर से तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा सीएस पी मलिक के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई। मालिक का कहना है की सुबह जैसे ही वह अपनी सीएसपी की दुकान खोलकर पूजा पाठ कर रहा था उसी समय तीन लड़के घुस गए और डरा धमका के लगभग डेढ़ लाख रुपए तथा एक मोबाइल लूट कर लेकर चले गए।

घटना की सूचना मिलते हैं तुरंत थाना अध्यक्ष धोबहा तथा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर तथा डी आई यू की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी और अन्य स्रोतों से घटना के उद्वेदन के लिए छापामारी आरंभ कर दी है। आरंभिक सूचना में ईस घटना के कुछ सूत्र मिले हैं। जल्द ही उद्वेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।