पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा एवं उर्सलाईन कांवेंट स्कूल अपने-अपने मैच जीते...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा एवं उर्सलाईन कांवेंट स्कूल अपने-अपने मैच जीते...

पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चलता हुआ। पूर्व क्रिकेटर सैयद जब्बार हुसैन एवं एस एस सिंह " गुड्डू" मैच प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गण गाकर विधिवत खेल की शुरुआत किए। और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा "सर " युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं। युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के माध्यम से जोड़ रहे हैं। यह अपने आप में काबिले तारीफ है। विभिन्न खेलों के प्रति खिलाड़ियों को खेलने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। खिलाड़ियों की उत्साह देखते ही बनती है।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण से पूर्व प्रथम चरण में बैडमिंटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस,फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जा चुकी है। अब क्रिकेट प्रतियोगिता की अंतर जिला, अंतर राज्य एवं मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जानी है।

        मैच परिणाम:-

    ============

1. माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच आल आउट होकर 36 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें नवासबदर ने 12 गेदो 10 रन का योगदान दिया।

      विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ने 3 विकेट, शुभांकर ने 2 विकेट, रिषभ ने 2 विकेट, रौनक ने 1 विकेट प्राप्त किया।

       विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा जीत के लिए 37 रनों का पीछा करते हुए 5 ओवर 1 गेंद में 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में राजा ने 11 गेंदों 13 रन का योगदान दिया।

     माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस कुमार ने 2 विकेट एवं रौनक ने 1 विकेट प्राप्त किया।

2. उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल बनाम सेंट मोसेस स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया। उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाया। जिसमें अपूर्व भास्कर ने 36 गेंदों में 34 रन, अद्वितीय 26 गेंदों में 26 रन और कुशाग्र ने 14 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया।

        सेंट मोसेस स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु राज ने 5 विकेट एवं पीयू हसदा ने 2 विकेट प्राप्त किया।

       जीत के लिए 145 रनों का पीछा करते हुए सेंट मोसेस स्कूल ने 8 ओवर 4 गेंदों में आल आउट होकर मात्र 46 रन ही बना पाई। और उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल ने यह मुकाबला 98 रनों से जीत ली।

       इस जीत में उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्षेतिज ने 4 विकेट प्राप्त किया।

        दिनांक 21/10/2023 को सुबह 9:00 बजे से प्रतियोगिता खेली जाएगी।

1. उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल बनाम माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा

2. एचिभर क्रिकेट अकादमी बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल

3. हरिओम स्पोर्ट्स बनाम बेनी यूनिवर्स

4. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

=================

दिनांक 22/10/2023 को

प्रथम एवं द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

 मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे बिमल मुकेश, अनमोल कुमार सिन्हा,आदित्य कुमार सिंह , एस एस प्रसाद पिंटू, मो नैयर अली।

इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", सैयद जब्बार हुसैन, मो मंजर मोहशिम, एस एस सिंह गुड्डू, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, वेदांत, शुभम् राज, रितेश कुमार झा, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार झा, फुलटू आदि उपस्थित थे।