आरा : खनगांव बालू घाट गोलीकांड में नौ गिरफ्तार, तीन अलग-अलग हथियारों से की गई फायरिंग...
आरा : चांदी थाना के खनगांव में बालू घाट तक जाने वाले रास्ते के निर्माण को लेकर उपजे विवाद में दो गुटों के बीच घटित गोलीबारी एवं बालू कारोबार में संलिप्त एक युवक हर्षित सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कांड में प्रयुक्त एक जेसीबी एवं दो बाइक को जब्त किया गया है।
घटनास्थल से 15 खोखा मिला है। इसकी जानकारी रविवार की शाम भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि एक पक्ष से पांच एवं दूसरे पक्ष से चार की गिरफ्तारी हुई है। इसमें तीन आरोपित अभी पुलिस कस्टडी में इलाजरत है। छह आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। वांछित महत्वपूर्ण आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है। अज्ञात आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकी उदवंतनगर के बेलाउर गांव निवासी घायल प्रकाश चौधरी के बयान पर हुई है, जिसमें सहार के एकवारी निवासी मनोज पांडेय के अलावा उदवंतनगर के बेलाउर निवासी बुटन चौधरी, सुमित चौधरी, तरारी के भकुरा निवासी दीपक पांडेय, बक्सर सिविल लाइन रोड निवासी कल्लू राय, कोईलवर के धनडीहा निवासी कल्लू सिंह उर्फ मनीष, बक्सर मुफस्सिल थाना के जासु गांव निवासी शुभम राय एवं सहार के एकवारी निवासी दुर्जन सिंह समेत करीब दस-बारह अज्ञात को आरोपित किया गया हैं। आरोप है कि हर्षित सिंह, पिंटू पांडेय एवं सोनू शर्मा सभी लोग बहन के ससुराल खनगांव गांव घूमने गए थे। इस दौरान सोन नदी किनारे मनोज पांडेय ने फोन कर बुलाया, जिसके बाद वे साथी के साथ पहुंचे तो आरोपितों ने घेरकर फायरिंग कर दी।
दूसरी प्राथमिकी बक्सर सिविल लाइन निवासी कल्लू राय उर्फ राकेश राय के बयान पर हुई हैं, जिसमें उदवंतनगर के बेलाउर गांव निवासी रंजित चौधरी, भतीजा प्रकाश चौधरी, सिकरहटा के सिकरौल निवासी हर्षित सिंह, चांदी के खनगांव गांव निवासी सुनील राय एवं गोलू कुमार समेत दस-पन्द्रह अज्ञात को आरोपित किया गया है। अरोप लगाया गया है कि मनोज पांडेय समेत अन्य लोग रास्ते की सफाई करा रहे थे तभी रंजीत चौधरी अपने साथियों के साथ आए और घाट छोड़ने की धमकी देने लगे। जब मनोज पांडेय ने जिंदल कंपनी से बात करने के लिए बोला तो आरोपितों ने दो घंटे बाद आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कल्लू राय को गोली लग गई।
पुलिस ने बक्सर के मुफस्सिल थाना के अर्जुनपुर गांव निवासी राकेश उर्फ कल्लू राय, कोईलवर के धनडीहां गांव निवासी कल्लू सिंह उर्फ मनीष सिंह, बक्सर मुफस्सिल के जासू गांव निवासी शुभम राय, बक्सर के राजपुर थाना के डिहरी निवासी दीपक राय, पवन राय, उदवंतनगर के बेलाउर निवासी प्रकाश चौधरी, चांदी के खनगांव गांव निवासी सुनील कुमार एवं चांदी के खनगांव गांव निवासी बिहारी यादव को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि खनगांव बालू घाट जिंदल कंपनी के नाम पर बंदोबस्त है। कंपनी दूसरे को घाट चलाने के लिए देती है। 20 अक्टूबर को एक पक्ष से हर्षित सिंह एवं दूसरे पक्ष से कल्लू राय एवं मनोज पांडेय घाट के लिए रास्ता बना रहे थे। इसको लेकर दोनों गुट में वाद-विवाद हुआ था। इसे लेकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें सिकरहटा के सिकरौल निवासी हर्षित सिंह की मौत हो गई थी। अन्य छह लोग घायल हो गए थे। देसी पिस्टल, देसी कट्टा व रायफल जैसे अलग-अलग हथियारों से फायरिंग की गई थी। इसे लेकर एएसपी सदर चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।