आरा : एक हाथ में क्वेश्चन पेपर और दूसरे में नोटबुक, MA की एग्जाम में बह रही कदाचार की 'गंगा'...

आरा : अपने नए-नए कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला आरा का वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां की परीक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा में कदाचार की गंगा बह रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें पीजी के परीक्षार्थी कदाचार करते दिखे रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पीजी एग्जाम में किस तरह कदाचार की गंगा बह रही है।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की पीजी परीक्षा में कदाचार मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की परीक्षा कराई जा रही है, जिसमें कदाचार की गंगा बह रही है। सरेआम परीक्षा में परीक्षार्थी नकल करते नजर आ रहे हैं। उनको किसी भी बात का डर नहीं है, तभी तो सरेआम बेंच पर किताब को रखकर परीक्षा के सवालों का जवाब लिखते दिख रहे।

हालांकि, परीक्षा विभाग ने कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे जरूर किए थे। लेकिन उनके दावे बिल्कुल खोखले साबित हो रहे। नाक के नीचे ही सरेआम परीक्षार्थी नकल करते दिखे गए। उनको रोकने वाला कोई नहीं दिख रहा। परीक्षार्थी हाथों में पुस्तक लिए हुए परीक्षा केंद्र के अंदर सरेआम नकल कर रहे हैं।

वहीं, इस संदर्भ में जब विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अनवर इमाम से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कदाचार की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त ली जा रही है। लेकिन तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती। अब देखने वाली बात ये है कि आखिर कब तक विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर रोक लगाता है।