आरा : खनन विभाग की लापरवाही, अवैध बालू भंडारण पकड़े जाने के एक सप्ताह बाद भी केस दर्ज नही...

आरा : खनन विभाग की लापरवाही, अवैध बालू भंडारण पकड़े जाने के एक सप्ताह बाद भी केस दर्ज नही...

आरा: खवासपुर ओपी क्षेत्र के कचहरी टोला गांव के दियारा इलाके में विगत 15 अप्रैल को 112 टीम की पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध बालू के भंडारण को लेकर खनन विभाग द्वारा करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। इससे गंगा नदी के रास्ते अवैध बालू के भंडारण कर धंधा करने वाले धंधेबाजों का हौसला बुलंद है।

बताया जाता है कि 112 पुलिस की टीम ने सैकड़ों ट्राली बालु का भंडारण, तीन ट्रैक्टर ट्राली, एक पम्मी सेट तथा एक बाइक बरामद कर खवासपुर ओपी पुलिस को सौप दिया था। इसके बाद ओपी पुलिस ने बालू भंडारण के मामले मैं कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित रूप से सूचना खनन विभाग को भेज दिया था। लेकिन, खनन विभाग ने इस अवैध बालु भंडारण में संलिप्त धंधेबाजो पर करीब एक सप्ताह बाद भी कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

खनन विभाग के इस उदासीन रवैया को देख ग्रामीण हतप्रभ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी बालू का अवैध धंधा करने वाले लोगों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। धंधेबाज यहां से रात में बालू ट्रैक्टर से अभी भी ले जा रहे है। इस संदर्भ में खनन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, मगर खनन पदाधिकारी का मोबाइल बंद था।