BEFA कार्यक्रम के लिए रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के तरफ से ऑफिस का उद्घाटन...

BEFA कार्यक्रम के लिए रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के तरफ से ऑफिस का उद्घाटन...

पटना :  आज बुधवार, दिनांक 29 नवंबर 2023, को राजधानी पटना के नर्मदा अपार्टमेंट में रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) की तरफ से आयोजित होने वाले BEFA कार्यक्रम के लिए ऑफिस उद्घाटन हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में BEFA कार्यक्रम के आयोजक रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) की टीम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि BEFA की तरफ से यह अवार्ड शो दिनांक 18 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसमें भोजपुरी तथा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार भाग लेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री श्याम रजक, श्री दीपक ठाकुर, श्री प्रिंस कुमार राजु, श्री राजीव रंजन, श्री राजेश भट्ट , श्री कुणाल अग्रवाल जी ने बताया कि यह अवार्ड शो जो की राजधानी पटना में आयोजित होगा एक बड़े स्तर पर किए जाने वाले अवार्ड शो के रूप में जाना जाएगा। इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा तथा हिंदी फिल्म सिनेमा के कई कलाकार भाग लेंगे एवं उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे श्री श्याम रजक, श्री दीपक ठाकुर, श्री प्रिंस कुमार राजु, श्री राजीव रंजन, श्री राजेश भट्ट , श्री कुणाल अग्रवाल जी समेत कई लोग मौजूद रहे ।

इस अवॉर्ड शो का उद्देश्य भोजपुरी सिनेमा में ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करना और उनको पुरस्कृत करना है। वही इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक में रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) एंड टीम ने बातचीत की और आगे बताया कि यह एक बड़े स्तर पर होने वाला अवॉर्ड शो होगा जो पहली बार राजधानी पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां काफी समय पहले से की जा रही है।

 पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक ने जानकारी दी की BEFA यानि " भारत इंटरटेनमेंट फिल्म आवार्ड 'शो के माध्यम से हमें यह भी हम दर्शाने का प्रयास करेंगे की हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बिहार की अपनी संस्कृति कितनी धनी है ! भोजपुरी भाषा को भी राष्ट्रीय एवं विश्व पटल पर अन्य भाषाओ जैसा सम्मान दिलाना भी हमारा उद्देश्य है। 

 "BEFA"कराने का मकसद यह भी है की अपनी संस्कृति को बहुत साफ सुथरे ढंग से हम सिनेमा के माध्यम से दुनिया को दिखाए ! कार्यक्रम के संरक्षक ने आगे बताया कि हम उन विभूतियों को BEFA के माध्यम से सम्मानित करके गौरवान्वित होंगे जिन्होंने बिहार के उत्थान हेतु अपना सर्वस्व समर्पित किया चाहें कला के माध्यम से हो प्रशासनिक स्तर पर हो, समाजिक स्तर पर हो या राजनैतिक स्तर पर हो। 

स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपुत का यह सपना भी था की बिहार में बड़े लेवल का अवार्ड शो हो, हमारा प्रयास और BEFA अवार्ड शो स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपुत को समर्पित है । 

रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) के डायरेक्टर एवं BEFA शो के आयोजक एवं संरक्षक श्री श्याम रजक, श्री दीपक ठाकुर, श्री प्रिंस कुमार राजु, श्री राजीव रंजन, श्री राजेश भट्ट , श्री कुणाल अग्रवाल जी ने आगे पत्रकारों को बताया कि पूरी टीम के प्रयास से पटना में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाना तय हुआ है। यह कार्यक्रम राजधानी पटना का एक भव्य अवार्ड कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया जाना है जिसके लिए कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है । 

बॉलीवुड हस्तियां

सुनील शेट्टी, गोविंदा, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रिया मलिक, करिश्मा तन्ना, स्नेहा गुप्ता, अली खान, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, मुस्ताक खान, अनिल धवन, मुकेश खन्ना, अनूप ठाकुर, विशाल आदित्य सिंह, तान्या शर्मा, जरीन खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, शाहबाज खान, आदित्य नारायण, रवि सुधा चौधरी एवं अन्य।

भोजपुरी हस्तियां

भरत शर्मा, कुणाल सिंह, रवि किशन, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, शारदा सिन्हा, प्रदीप पांडे (चिंटू), अरविंद अकेला (कल्लू), रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, अंकुश राजा, मैथिली ठाकुर, टुनटुन यादव, सुनील यादव गोलू, संजय पांडे, राहुल श्रीवास्तव, सी पी भट्ट, मनोज टाइगर, देव सिंह, प्रेम सिंह, सौरव रॉयल, शिल्पी राज, निशा दुबे, आकांक्षा पुरी, यामिनी सिंह, करण वाही, सागर वशिष्ठ, सोनालिका प्रसाद, आयुषी तिवारी, रिंकू घोष, इंदु सोनाली, शुभी शर्मा, रानी चटर्जी, अंजना सिंह, यश मिश्रा, स्नेहा उपाध्याय, प्रेम सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, देवी, आर आर पांडे, नीलम गिरी, पायस पंडित, डिंपल सिंह, पाखी हेगड़े, जोया खान एवं अन्य कलाकार शामिल है।

इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्री श्याम रजक, श्री दीपक ठाकुर, श्री प्रिंस कुमार राजु, श्री राजीव रंजन, श्री राजेश भट्ट , श्री कुणाल अग्रवाल ने इस अवॉर्ड शो के बारे में पत्रकारों को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी।