आज से चुनावी मैदान में उतरेंगी मिसा भारती और रोहिणी आचार्य, दोनों बेटियों

रोहिणी आचार्या को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए

आज से चुनावी मैदान में उतरेंगी मिसा भारती और रोहिणी आचार्य, दोनों बेटियों

NBL

PATNA राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोमवार की सुबह लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए। वे मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटियों के विजय का आशीर्वाद मांगेंगे। रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। रोहिणी ने ही अपनी किडनी अपने पिता लालू यादव को दी है।

सोमवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती (Misa Bharti) और रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए। वे मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटियों के विजय का आशीर्वाद मांगेंगे।

रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। रोहिणी ने ही अपनी किडनी अपने पिता लालू यादव को दी है।

 ने इस बार रोहिणी आचार्य को सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार बनाया है, जहां से लालू यादव ने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था। अब इसी सीट से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ेंगी।

मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में होंगी।मंदिर में पूजा का बाद रोहिणी नयागांव में शहीद राजेंद्र बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगी। इसके बाद नयागांव में ही शहीद टुनटुन सिंह और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर भी माल्यार्पण करेंगी। इसके बाद उनका गरखा जाने का कार्यक्रम भी है।