JDU नेता को जान से मरने की मिली धमकी कहा छोड़ना पड़ सकता है पटना ...

JDU नेता को जान से मरने की मिली धमकी कहा छोड़ना पड़ सकता है पटना ...

NBL News Desk:जेडीयू के पूर्व विधायक ललन पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले की शिकायत दर्ज करवाने हवाई अड्डा थाने पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा कि उन्हें पटना में डर लगने लगा है। अगर यही हाल रहा, तो पटना छोड़कर भागना पड़ेगा।ललन पासवान ने बताया कि कौटिल्य नगर में उनके घर के पास देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। गांजा, स्मैक, शराब सहित अन्य नशीली पदार्थों का लोग सेवन करते हैं। इसकी शिकायत वे पहले भी पुलिस से कर चुके हैं। पुलिस के अफसर भी शिकायत नहीं सुनते। कोई रिस्पॉन्स नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम को मेरे घर के दरवाजे पर गाड़ियां खड़ी थीं। मैंने उन्हें हटाने को कहा तो वहां मौजूद लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। वो कहने लगे कि मकान बेचकर वापस अपने घर सासाराम के चेनारी चले जाओ।पूर्व विधायक का कहना है कि हवाई अड्डा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा तो ना ही थानाध्यक्ष मौजूद थे और ना ही OD अधिकारी। उन्हें 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। ललन पासवान ने कहा कि जब हम जैसे जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा।

अगर यही हाल रहा तो मकान बेचकर पटना छोड़ना पड़ेगा। मैं अपनी जान की सुरक्षा की बात कर रहा हूं। सरकार क्या करेगी, नहीं करेगी, वो उनका काम है, लेकिन ये स्पष्ट है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।ऐसे में अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो पटना छोड़कर भागना ही पड़ेगा और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग करूंगा।हवाई अड्डा थानाध्यक्ष बिनोद पीटर ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी दी गई है। लिखित में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पहले भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद कार्रवाई की गई थी। लिखित शिकायत का आवेदन ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।