आरा : बेहतर काम करने वाले चौकीदार को एसपी प्रमोद कुमार ने गमछा देकर किया सम्मानित...
आरा : जिले में क्राइम कंट्रोल करने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर एसपी की ओर से चौकीदारी व्यवस्था को भी प्रमोट किया जा रहा है। इसके तहत एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से लगातार थानों का निरीक्षण और चौकीदारों को मोटिवेट किया जा रहा है। प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर काम करने वाले चौकीदारों को सम्मानित किया जा रहा है।
उसी क्रम में एसपी ने गुरुवार को करनामेपुर ओपी का निरीक्षण किया। उस दौरान कांडों की समीक्षा की गयी और फाइलों का अवलोकन किया गया। एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर अफसरों को कांडों के निष्पादन और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। वहीं चौकीदारों को अपराधियों व अभियुक्तों की सूचना देने और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने का टास्क दिया।
एसपी ने कहा कि जमीन विवाद सहित अन्य किसी तनाव की स्थिति में त्वरित रूप से थानाध्यक्ष और अन्य सीनियर अफसरों को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। एसपी ने मौके पर बेहतर कार्य करने वाले चौकीदार गणपत कुमार को गमछा देकर सम्मानित किया। इससे पहले चरपोखरी थाने के निरीक्षण के दौरान भी एसपी ने सराहनीय काम करने वाले चौकीदार छोटे लाल को सम्मानित किया था।