भोजपुर के ऋण धारकों के लिए बड़ी खबर : लोक अदालत में 65% तक का विशेष छूट...
आरा : दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाले लोक- अदालत में अधिक अधिक मामलों के निपटारा हेतु दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक योग्य ऋण धारकों को विशेष छूट दे रहा है।
इस अवसर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आरा के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विकास कुमार का आग्रह है कि सभी योग्य ऋण धारक इस अवसर का लाभ अवश्य उठायें एवं ऋण से मुक्त होवें।
क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि जिन ऋण धारकों का परिषम्पति बैंक में बंधक है उनपर बैंक स्तर से पंजी 2 में बैंक का नाम अंतरित करने की सुविधा हैजि। जीससे उक्त परिषपत्ति का खरीद फरोख्त नहीं होगा तथा खरीददार का नामांतरण भी नहीं हो सकेगा।