आरा : चोरी के आरोप में टोल प्लाजा के कर्मचारी को पीट-पीट कर मार डाला...

आरा : चोरी के आरोप में टोल प्लाजा के कर्मचारी को पीट-पीट कर मार डाला...

आरा : पटना-आरा नेशनल हाईवे पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर कार्यरत यूपी के गोंडा जिला निवासी कलेक्शन कर्मी बलवंत सिंह, उम्र- 34 को उसी एजेंसी के जनरल मैनेजर, सुपरवाइजर, बाउंसर, और कर्मियों ने बर्बरतापूर्वक पीट-पीटकर जान से मार डाला। पिटाई की घटना शुक्रवार की है। लेकिन घायल बलवंत की रविवार को गोंडा जिले में मौत के बाद इस कांड का खुलासा हुआ। अधिकांश आरोपियों के हरियाणा निवासी होने की चर्चा है। सभी आरोपी टोल प्लाजा और किराए के मकान से फरार हो गये हैं।

उधर एफआईआर कराने के लिए गोंडा जिले से मृत बलवंत के परिजन सोमवार को कोईलवर आएंगे। इस घटना के कारण को लेकर दो बातें चर्चा में आ रहे हैं। पहली चर्चा पिटाई की वायरल वीडियो के आधार पर हो रही है। जिसमें आधा दर्जन आरोपी बलवंत को कभी पीटकर, कभी पटक कर, कभी गर्दन दबाने का प्रयास करते हुए रुपये चोरी का कथित आरोप लगा रहे हैं। उनके पांव पकड़ कर बचाने की गुहार लगा रहा है। हालांकि कोईलवर थाने में टोल प्लाजा एजेंसी ने रुपए चोरी होने का कोई एफआईआर नहीं कराया है।

इस कांड के दूसरे कारण कहा जा रहा है कि बलवंत गोंडा जिले का निवासी था; जहां के सांसद बृजभूषण सिंह हैं। बृजभूषण का हरियाणा के पहलवानों के साथ विवाद आजकल सुर्खियों पर है। जिसकी चर्चा बलवंत और हरियाणा के कर्मियों के बीच होती थी। गोंडा जिले के होने के कारण बलवंत से हरियाणा के बाउंसर और कर्मी खार खाए हुए थे। बलवंत उम्र 34 वर्ष गोंडा जिले में कटरा बाजार थाना अंतर्गत पहाड़पुर मनकापुर गांव के सूर्य नारायण सिंह का पुत्र था।

जीएम, स्टाफ व बाउंसर्स ने‌ पीटा...

वायरल वीडियो के अनुसार शुक्रवार को बलवंत पर कलेक्शन के दौरान 50-100 रुपये चोरी का आरोप लगाकर टॉल प्लाजा एजेंसी रनछोड़ कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों ने कोईलवर के एक निजी होटल में उसकी जमकर पिटाई किये। वायरल वीडियो में पिटाई करने वाले बार-बार पैसे चोरी करने, गैंग में कौन-कौन शामिल का आरोप लगाते हुए लात-मुक्के, डंडे, केहुनी से छह- सात लोग पिटाई कर रहे है। पिटाई करने वालों में कम्पनी का जीएम, मैनेजर, सुपरवाइजर और अन्य लोग दिख रहे हैं।

पिटाई के बाद इलाज भी नहीं, छपरा से गोंडा जाने वाली ट्रेन में बैठाया पिटाई के बाद जख्मी बलवंत सिंह को बिना इलाज के कम्पनी से हटा दिया गया। जिसके बाद गम्भीर अवस्था में गोंडा जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया। जिसके यूपी के गोंडा के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में अचेत अवस्था में पड़े होने परआरपीएफ के जवानों की नजर पड़ी। जिसे इलाज के लिए ले गये। स्थिति गम्भीर देख गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बलवंत की मौत हो गई। मालूम हो कि आरा या पटना से गोंडा के लिए कोई ट्रेन नहीं है, अंदेशा है कि बलवंत को छपरा जंक्शन से गोंडा जाने वाली ट्रेन में बैठाया गया होगा।

पुलिस जांच के लिए टॉल प्लाजा पहुँची घटना के बाद टॉल प्लाजा कुल्हड़िया से सभी अधिकारी व सहकर्मी फरार हो गए है। सिर्फ टीएमएस रूम के टेक्निकल कर्मी थे। काफी भयभीत हैं। कोईलवर के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कर्मियों से पूछताछ किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की टॉल प्लाजा के कर्मियों द्वारा कोई एफआईआर नहीं कराया गया था। कोईलवर पुलिस ने मृतक के परिजन से सम्पर्क किया है। वहीं सोमवार को कोईलवर थाना आने और एफआईआर करने की बात कहे हैं।

मृतक के भतीजा प्रदीप के अनुसार टॉल प्लाजा के मैनेजर व बाउंसर के साथ उनके चाचा बलवंत की बात सांसद बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में हो रही थी। टॉल प्लाजा के प्रबंधक व बाउंसर हरियाणा की रेसलर्स की समर्थन की बात कर रहे थे। जिससे मामला बढ़ा और बलवंत सिंह को एक निजी होटल केछत पर ले जाकर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दिया। होटल संचालक को इसकी भनक लगी, तो उसे मारपीट से छुड़ा दिए। जिसके बाद कम्पनी के बाउंसर्स ने टॉल प्लाजा पर एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया।