बीजेपी जेडीयू में आमने सामने की लड़ाई, सम्राट चौधरी के हेलिकाप्टर को जगह नहीं देगी राज्य सरकार।
बिहार की राजनीति अब हेलिकाप्टर पर जा अटकी है ,सम्राट चौधरी के हेलिकाप्टर को स्टेट हैंगेर में उड़ान भड़ने और पार्किंग की जगह नहीं दे रही है राज्य सरकार ,बीजेपी नेता अरविन्द सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी से नीतीश की सरकार अब डरने लगी है ,नीतीश कुमार का जनाधार कम हो रही है इसलिए नीतीश सरकार सम्राट चौधरी के दरभंगा दौरे में अड़चने पैदा कर रही है .. सम्राट चौधरी के हेलिकाप्टर को उड़ान और पार्किंग के लिए जगह नहीं दे रही है
आपको बता दे हाल में नीतीश सरकार पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ जी को हेलिकाप्टर नहीं देने का आरोप लगा था कहा जा रहा था दलित होने के कारण राज्यपाल को हेलिकाप्टर नहीं दे रही है राज्य सरकार .... दरअसल सम्राट चौधरी को पार्टी के काम से दरभंगा जाना है ।